Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 May, 2025 04:49 PM

चरखी दादरी में ढाणी फाटक के समीप दोनों हाथों में पिस्टल लेकर बदमाश ने इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। इस मामले की सूचना पुलिस को लगी। सूचना मिलने पर दादरी सीटी पुलिस, सीआईए टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी तक एक बदमाश ने रेलवे ट्रैक पर दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए धंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में जहां उसे पकड़ने पहुंची पुलिस टीम गोली लगने से बाल-बाल बच गई। करीब आधा घंटे तक बदमाश द्वारा ड्रामा रचा गया और खुद को गोली से उड़ाने का प्रयास भी किया।
गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। रेलवे, जिला, सीआईए सहित स्पेशल पुलिस टीमों ने बदमाश को धर दबोचा और उससे दो पिस्टल सहित पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा एक दिन पहले ही गुरुग्राम के फर्रुखनगर में हलवाई का मर्डर कर फरार हुआ था। रेलवे पुलिस ने झज्जर के गांव इस्लामपुर निवासी आरोपी पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोनों हाथाें में पिस्टल लिए फायरिंग कर रहा था बदमाश
बता दें कि रेलवे स्टेशन के समीप ही रेलवे ट्रैक पर एक बदमाश अपने दोनों हाथाें में पिस्टल लिए फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी पर भी फायरिंग की। दूर से लोग छुपकर देखते रहे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डीएसपी धीरज कुमार की अगुवाई में सिटी थाना, सीआईए, स्पेशल व रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को सरेंडर करने मौका दिया। इस दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, गनीमत रही है कि किसी को गोली नहीं लगी। करीब आधा घंटे बाद बदमाश ने खुद पर फायर किया। बाद में जमीन पर गिरने के बाद खुद के मरने का नाटक किया। पुलिस को बदमाश को जांच की, जिसमें वह जीवित मिला, तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
झज्जर जिले का रहने वाला बदमाश
पुलिस ने उसे दादरी रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया। बदमाश की पहचान झज्जर जिला के गांव इस्लामपुर निवासी पंकज के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से दो पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पांच राऊंड गोलियां चलाई थी और वह एक दिन पहले ग्रुरुग्राम के फरूखनगर में हलवाई राकेश सैनी का मर्डर कर फरार था। बदमाश द्वारा मर्डर के बाद फरार काटने के लिए या फिर दादरी में बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, जिसकी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ की जा रही पुलिस
जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी पंकज से 2 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद करते हुए केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)