Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2025 12:57 PM

फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सगाई समारोह के दौरान हंगामा हो गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सगाई समारोह के दौरान हंगामा हो गया। यहां शराब पीने को लेकर दूल्हे पक्ष के रिश्तेदार आपस में ही लड़ पड़े। बताया जा रहा है कि सगाई कार्यक्रम में युवक ने नशे में महिलाओं के बाथरूम में घुसने की कोशिश की। इसको लेकर बात जमकर मारपीट हुई।
दरअसल सगाई समारोह में पहले तो दूल्हे रिश्तेदारों में शराब पीने से टोकने को लेकर लड़ाई हुई। उसके बाद दूल्हे के परिवार के न्योते पर आए एक युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। इसको लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि आधी रात को सगाई समारोह में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान रिश्तेदारों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक तरफ सगाई नहीं हो पाई और दूसरी तरफ धर्मशाला प्रबंधन ने मेहमानों की हरकतें देख रात को ही मंदिर खाली करवा लिया।
इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए है। वहीं वारदात के बाद तमाम आरोपी मौके से भाग गए, जिसके बाद दूल्हे के पिता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है।उनका कहना है कि आरोपी उनका 51 हजार कैश और गहने लूटकर ले गए हैं। इसके अलावा उन्होंने दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन शिकायत के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)