अब जेब करनी होगी ढीली! सर्दियां शुरू होते ही आम आदमी को  झटका, बिजली के दामों में बढ़ोतरी

Edited By Isha, Updated: 16 Nov, 2024 09:52 PM

chandigarh electricity rates increased

जब सर्दियां शुरू होती हैं, तो गर्मियों के मुकाबले भले ही खपत कम हो लेकिन बिजली की जरूरत हर मौसम में हर इंसान को रहती ही है।  अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही चंडीगढ़ में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।   संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग

चंडीगढ़: जब सर्दियां शुरू होती हैं, तो गर्मियों के मुकाबले भले ही खपत कम हो लेकिन बिजली की जरूरत हर मौसम में हर इंसान को रहती ही है।  अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही चंडीगढ़ में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।   संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (JERC) द्वारा राजधानी में दाम बढ़ाने को हरी झंडी प्रदान कर दी गई है ।  वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए 1 अगस्त 2024 से 9.4% की टैरिफ बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके चलते अब यूटी में महंगी बिजली दी जाएगी।  

शुल्क बढ़ाने का यह फैसला बिजली खरीद की लागत, राजस्व प्राप्ति और बिजली उपलब्ध करवाने के बाकी खर्चों को ध्यान में रखते हुए की गई है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यूटी बिजली विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2024- 25 के तहत 19.44% राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित रखा गया था, लेकिन जेईआरसी द्वारा 9.4% टैरिफ बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. इस बढ़ोतरी के बावजूद, पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की तुलना में राजधानी में अभी भी बिजली के दाम कम ही रहेंगे।  
 
बताते चलें कि साल 2018- 19 में भी चंडीगढ़ में बिजली के दाम बढ़ाए गए थे. उसके बाद 2021- 22 में बिजली की दरों को 9.58% कम किया गया था।  बता दें कि हाई कोर्ट में बिजली बोर्ड के निजीकरण का मामला भी काफी समय से अधर में लटका हुआ था, लेकिन हाल ही में कोर्ट द्वारा इस फैसले को हरी झंडी दे दी गई थी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!