Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 Jun, 2023 04:05 PM

र्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा उचाना से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चुनाव न लड़ने को लिखित में देने के बयॉन पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे इस बात में कोई संशय नहीं...
उचाना (प्रदीप श्योकंद) : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा उचाना से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चुनाव न लड़ने को लिखित में देने के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे इस बात में कोई संशय नहीं। चौ. बीरेंद्र सिंह से ये बात लिखवा लाओ मैं मान जाऊंगा, उनका लिखा हुआ फ्रेम करा कर रखूगां और जिस दिन चुनाव लडूंगा उसके बाद उनको वो वापस देके आऊंगा। वे कसूहन गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा जेजेपी का विधानसभा चुनाव में खाता भी न खुलने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा काम मेहनत करना है। किसी को ये आंकने की न तो क्षमता है न कोई इतनी बड़ी भविष्यवाणी करने वाला व्यक्ति है। किसके कितने बचने हैं और क्या परिस्थिति रहेंगी। हमें तो आज से चार साल पहले छोरों की पार्टी कहा जाता था और हमने मेहनत करके 16 प्रतिशत वोट लिए और आज हमारा टारगेट उसको दोगुना करना है।
चौ. बीरेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला के गांव में रात बिताने पर दिए बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके के हर कार्यकर्ता का घर मेरा अपना घर है। किसी को कोई संशय हो तो वो दूसरों के घरों में सोकर दिखाए। आज के दिन कसूहन गांव में जहां खड़ा हूं, वहां स्व. दादा चतुरभूज अत्री का घर है। उनका घर तो चौ. देवीलाल का घर था। आज वहां अगर मैं जाना चाहूं तो मुझे का कोई रोक नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)