Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2024 03:27 PM
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद भी काम शुरू ना करने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है ।
जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की थी उसके बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव व वर्ष 2017 में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी ने अग्रोहा धाम के वार्षिक महासम्मेलन में हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की थी और 2022-23 के केंद्रीय रेल वार्षिक बजट में हिसार, अग्रोहा, सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी दे दी गई थी। उसके बाद भी अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा को रेलवे लाईन से ना जोड़ने से जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार सरकार ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल जो बन रहा था उसकी मंजूरी नहीं दी।
केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार-अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग काफी पुरानी है। जनता को उम्मीद थी कि भाजपा सरकार अपने वादे के अनुसार रेलवे लाईन की मांग पूरी करेगी मगर रेल मंत्री का लोकसभा में यह कहना कि सर्वे में हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा में यात्री कम होने के कारण इसे रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा जा सकता जो सरासर गलत है जबकि हर रोज हजारों यात्री देश भर से अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं और अनेकों प्रदेशों से वैश्य समाज के लोग पूरी रेलगाड़ी बुक करके अग्रोहा धाम दर्शन के लिए हिसार रेलवे स्टेशन तक आते हैं और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज लगभग 2500 मरीजों की ओपीडी है।
केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेल गाड़ी शुरू करने से यात्रियों की किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। अग्रोहा में टीलें की खुदाई व अनेकों योजना ओर लागू की जा रही है। वैश्य समाज द्वारा भी अग्रोहा में करोड़ों रुपए की लागत से अनेकों विकास किए जा रहे हैं।