Edited By Manisha rana, Updated: 12 Sep, 2022 12:17 PM

बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध हत्या मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब गोआ के सीएम ने ये आदेश दिए है कि यह मामला सीबीआई ...
हिसार : बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध हत्या मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब गोआ के सीएम ने ये आदेश दिए है कि यह मामला अब सीबीआई को दे दिया जाएगा।
सोनाली फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में कल सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई थी। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा व परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम दिया था। सरकार ने 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए थे। वहीं उन्होंने कहा था कि 24 सितंबर को हिसार में दोबारा खाप की पंचायत होगी, इसमें पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि शामिल होंगे और कड़ा फैसला लेंगे।
23 अगस्त को हुई थी सोनाली मौत
गौर रहे कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त में मौत हुई थी। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर और सुखविंदर था। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जबकि क्लब संचालक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोनाली के परिजन इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)