Edited By Manisha rana, Updated: 08 Feb, 2025 03:43 PM
![case of theft in the house of a cisf woman constable in karnal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_41_283185065karnalnsfbu-ll.jpg)
करनाल जिले के रामनगर थाना पुलिस ने गहनों की चोरी के मामले को सुलझा लिया है।
करनाल : करनाल जिले के रामनगर थाना पुलिस ने गहनों की चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने खुलासा किया कि इस वारदात में कोई बाहरी शख्स नहीं, बल्कि घर का ही सदस्य शामिल था। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई की पत्नी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। छोटे भाई की पत्नी अंबाला सीआईएसएफ में कांस्टेबल है और भाई आर्मी में है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने खंगाले सारे रिकॉर्ड
रामनगर थाना एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ कंस्टेबल महिला के घर में चोरी की शिकायत मिली थी।। पुलिस ने जब बारीकी से जांच की, तो शक के आधार पर दो लोगों को राउंडअप किया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया।
गहने गिरवी रखकर लिया लोन
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का जेठ है। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर से करीब 13 तोले सोने के गहने चुराए थे। इन गहनों की कीमत 11 लाख रुपये के आसपास आंकी गई। चोरी के बाद इन गहनों को बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया गया। लोन से मिले पैसों को दोनों ने गुरुग्राम के पब और बार में उड़ाया। इसके अलावा, इन पैसों से गाड़ी खरीदने की भी योजना बनाई गई थी।
पुलिस ने बरामद किए 3.38 लाख रुपये
पुलिस ने आरोपियों से 3.38 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा मुथुट फाइनेंस से उन गहनों से जुड़े लोन का पूरा स्टेटमेंट भी निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के पैसों का बड़ा हिस्सा मौज-मस्ती में उड़ा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस केस में और भी खुलासे हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)