Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2024 09:34 AM
पानीपत जिले के गांव जलालपुर के रहने वाले 63 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। मौत के 16 दिन बाद उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने दो महिलाओं सहित 8 लोगों पर प्रताड़ित करने, धमकी देने और पिटवाने के आरोप लगाए...
पानीपत : पानीपत जिले के गांव जलालपुर के रहने वाले 63 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। मौत के 16 दिन बाद उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने दो महिलाओं सहित 8 लोगों पर प्रताड़ित करने, धमकी देने और पिटवाने के आरोप लगाए है। आरोप है कि वे उसकी जमीन कब्जाना चाहते है। सुसाइड नोट लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने इसकी गुहार डीजीपी से लगाई। डीजीपी के आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सिविल अस्पताल के पास खाया था जहरीला पदार्थ
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह गांव जलालपुर की रहने वाली है। उसके पति मामन राम ने 6 अगस्त को सिविल अस्पताल के पास जहर खाकर आत्महत्या की थी। उस वक्त घर के किसी भी सदस्य को उसकी आत्महत्या किए जाने का कारण नहीं पता था। 22 अगस्त को जब वह अपने घर की सफाई कर रही थी, तो उसे अपने पति के कमरे से एक हस्तलिखित कागज मिला। जिसे उसने अपने बेटे से पढ़वाया। बेटे सूरज ने पढ़ा, तो वह उसके पिता का सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा था कि वह कई लोगों से तंग होकर सुसाइड कर रहा है। क्योंकि ये सभी उसके मकान व खेत पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है। हमेशा बच्चों को जान से मारने की धमकी देते है। इतना ही नहीं आरोपी उसे पिटवा भी चुके है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)