Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jan, 2025 01:53 PM
पानीपत में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। बीती रात चाइल्ड वेलफेयर की गाड़ी ने रात करीब 11:30 बजे बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। बीती रात चाइल्ड वेलफेयर की गाड़ी ने रात करीब 11:30 बजे बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अमन माथुर नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अमन और घायल सोनू को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे उसका भाई अमन जागरण से घर के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि करीब 11:45 बजे एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस पीसीआर मौके पर मौजूद थी और उनके मृतक भाई को पीसीआर में ही पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। भाई ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कस्टडी में ले लिया।
वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के बयान पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अमन माथुर के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और आगामी कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)