Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 May, 2025 02:31 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुना को स्वच्छ बनाने के सपने को साकार करने के लिए हमें ठोस कदम उठाने हाेंगे। फिलहाल धनवापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से 218 एमएलडी पानी को शोधित किया जा रहा है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुना को स्वच्छ बनाने के सपने को साकार करने के लिए हमें ठोस कदम उठाने हाेंगे। फिलहाल धनवापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से 218 एमएलडी पानी को शोधित किया जा रहा है। इस पानी का उपयोग झज्जर में खेती के लिए किया जा रहा है। सिंचाई विभाग ने गुड़गांव से झज्जर तक पानी ले जाने के लिए नहर बनाई है। इस नहर की क्षमता 550 एमएलडी पानी की है। फिलहाल झज्जर को सिंचाई के लिए करीब 50 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। जल्द ही फर्रूखनगर और पटौदी के किसानों को भी सीवर के शोधित पानी को खेती के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कही। आज उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एसटीपी चैनल्स का निरीक्षण किया। वह सुबह सबसे पहले धनकोट पहुंचे, इसके बाद उन्होंने कालियावास, बाढसा, एम्स, ड्रेन नंबर 8, मुंडाखेड़ा पंप हाउस, याकूब पुर, MET के रास्ते झज्जर तक जाने वाली चैनल का निरीक्षण किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फर्रूखनगर और पटौदी के लिए भी एसटीपी चैनल बनवाने की योजना बना रहे हैं। एसटीपी का शोधित पानी खेती के लिए बेहतर है। ऐसे में अगले सप्ताह किसानों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि एसटीपी का शोधित पानी शत प्रतिशत दोबारा प्रयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने सिंचाई विभाग के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और ड्रेन में लोगों अथवा बिल्डरों द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन बिल्डरों पर भी अगले 15 दिन में कार्रवाई की जाएगी जो एसटीपी के पानी को बिना शोधित किए ड्रेन में डाल रहे हैं अथवा खाली जमीन पर डाल रहे हैं।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह प्रदेश को पॉलीथीन मुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसकी शुरूआत गुड़गांव से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। अगले तीन महीने में शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह सीधे तौर पर दुकानदारों पर सख्ती करें ताकि वह इस पॉलीथीन को बाजार में आने वाले लोगों को दे ही न पाएं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर राव नरबीर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नामित किया गया है। जब तक नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस की तरफ से चुना नहीं जाता तब तक चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
फिलहाल मंत्री ने साफ कर दिया है कि वह मानसून में जलभराव को रोकने व प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्ती से काम कर रहे हैं। अगले 15 दिन में इसके परिणाम देखने को मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।