Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 May, 2025 05:50 PM

नूंह से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस अरमान का 6 दिन का रिमांड पूरा हो गया है। पुलिस ने आज अरमान को फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान उसके पास से 8 मोबाइल और एक पोसपोर्ट...
डेस्कः नूंह से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस अरमान का 6 दिन का रिमांड पूरा हो गया है। पुलिस ने आज अरमान को फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान उसके पास से 8 मोबाइल और एक पोसपोर्ट बरामद किया।
बता दें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी अरमान को 16 मई को गिरफ्तार किया थी। इस पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैन्य सुरक्षा की जानकारी भेजने के आरोप लगा है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान पुलिस और जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई।
इस रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट बरामद किया है, जिससे वह पाकिस्तान गया था। आरोपी अरमान की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है। जो दो बार वहां जा चुका है। वहीं से आरोपी पाकिस्तान के दूतावास दानिश के संपर्क में आया। जो लगातार 2023 से भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)