Edited By Nitish Jamwal, Updated: 15 Jul, 2024 12:52 PM
यमुनानगर से हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अयोध्या के लिए बस रवाना की। कृषि मंत्री ने जिमखाना क्लब से हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर से हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अयोध्या के लिए बस रवाना की। कृषि मंत्री ने जिमखाना क्लब से हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने बस में बैठे सभी श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें तीर्थ यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी। तो वहीं लोगों ने सरकार की इस योजना की सराहना की।
आपको बता दें कि यमुनानगर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 26 लोग अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। ये स्पेशल बस फूली एसी है। बस यमुनानगर से अयोध्या के लिए जा रही है, जिसको लेकर लोगों ने काफी खुशी जताई और कहा कि उनका सपना साकार हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत उन लोगो को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम होती है। ये स्पेशल बस अयोध्या धाम भेजी जा रही है। ये यात्रा 3 दिन की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)