Sonipat Accident: ओवरटेक करते वक्त ट्रक से टकराई बस, 25 स्टूडेंट घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Mar, 2025 11:56 AM

bus collided with truck while overtaking in sonipat

सोनीपत के खरखौदा के सैदपुर जटोला रोड पर अजित इंडस्ट्री के पास आज सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा के गांव सैदपुर के पास बस व ट्रक की टक्कर में करीब 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल हो गए। सभी बस में सवार होकर मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे। हादसा बस के ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ। बस जिस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, उसी से टक्कर हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।



PunjabKesari

आपको बता दें कि गांव बस जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से खरखौदा स्थित निर्माणाधीन मारुति प्लांट के लिए चली थी। बस में सवार सभी स्टूडेंट आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे। बस सुबह करीब सवा पांच बजे तक गांव सैदपुर के पास पहुंची तो सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक से टक्कर के बाद बस में सवार करीब 25 स्टूडेंट्स को चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!