Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Apr, 2025 08:55 PM

मंगलवार दोपहर को भोंडसी क्षेत्र की अरावली में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सोहना सहित गुड़गांव से करीब एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तेज हवा के कारण आग लगातार फैल रही थी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार दोपहर को भोंडसी क्षेत्र की अरावली में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सोहना सहित गुड़गांव से करीब एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तेज हवा के कारण आग लगातार फैल रही थी। अरावली में उपर की तरफ आग होने के कारण आग को बुझाने के लिए पानी ले जाना काफी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और बाल्टियां लेकर अरावली में पहुंच गए। यहां बाल्टी से पानी डालकर उन्होंने शाम करीब छह बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो अचानक गीतानंद आश्रम भोंडसी के पीछे की तरफ से की अरावली में आग लग गई। सूखे पत्ते होने के कारण आग तेजी से लगी और हवा के कारण फैलने लगी। सोहना से आई दमकल की गाड़ी ने अरावली के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से अंदर नहीं जा पाई और आग तेजी से फैलने लगी। जिस स्थान तक गाड़ी पहुंची वहां से पानी की बौछार शुरू कर दी गई। इसके साथ ही दूसरी गाड़ियों को अलग-अलग रास्तों के माध्यम से अरावली के अंदर भेजा जाने लगा। वहीं, जब गाड़ियों के अरावली के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया तो स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग ने इसकी जानकारी बीएसएफ 95 बटालियन को भी दी जिसके बाद यहां से करीब 60 जवानों को बाल्टियां लेकर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी भरकर डालने लगे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बीएसएफ जवानों ने आग पर काबू पा लिया।
बंधवाड़ी में भी लगी आग
वहीं, बंधवाड़ी की अरावली में पड़े कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि यह आग अरावली की तलहटी में बसावट के नजदीक लगी थी। आग तेजी से अरावली और बसावट की तरफ बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया।
खोह में भी लगी थी आग
दमकल अधिकारी ललित ने बताया कि सोमवार देर रात को मानेसर के खोह गांव की अरावली में भी आग लग गई थी। यहां दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था जिन्होंने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि किसी ने बीड़ी सिगरेट को यहां से गुजरते वक्त फेंक दिया होगा जिसके कारण यहां पड़े सूखे पत्तों में आग लग गई। हवा के कारण यह आग सुलग गई और इसने भयंकर रूप ले लिया था। अभी आग और अधिक विकराल होती उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।