बिहार से दुल्हन लाना पड़ा भारी, विदाई के बाद युवती के परिजनों ने ही रोका...फिर हुआ ये

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 06:02 PM

bringing bride from bihar proved costly after farewell family members stopped

हरियाणा के युवक को बिहार में शादी करना भारी पड़ गया। हिसार निवासी युवक जब शादी के बाद दुल्हन को लेकर बिहार से चला तो रास्ते में दुल्हन के परिजनों ने युवक और उसके घरवालों ने पिस्तौल के बल पर 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी लूट लिया।

हिसार : हरियाणा के युवक को बिहार में शादी करना भारी पड़ गया। हिसार निवासी युवक जब शादी के बाद दुल्हन को लेकर बिहार से चला तो रास्ते में दुल्हन के परिजनों ने युवक और उसके घरवालों ने पिस्तौल के बल पर 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी लूट लिया। 

जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव जुगलान निवासी कुलदीप ने बताया कि उसकी 8 साल पहले बिहार में शादी हुई थी। उनकी पत्नी बिहार के जिला मधेपुरा के गांव लक्ष्मीपुर की रहने हैं। जो कि उनका गृहस्थ जीवन सही चल रहा था। बिहार के ही रहने वाले पवन मंडल ने कहा कि उसके भाई की शादी बिहार में कराने को कहा, जिसके लिए वो सहमत हो गए। पवन ने बीती 30 अक्तूबर को कहा कि एक युवती है जिसकी मां बीमार है। उसके इलाज के लिए सात हजार रूपये भेज दो। उसने कगा 31 अक्तूबर को शादी करवा देगा।

PunjabKesari

लड़की वालों को खर्चे के लिए 91 हजार रुपए दिए

कुलदीप ने बताया कि वे परिवार के साथ बिहार के त्रिवेणगंज पहुंच गए। वहां युवती देखने के बाद उन्हें पसंद आ गई। लड़की के कपड़ों और गहनों के लिए उन्होंने 91,600 रुपए दे दिए। रात को भाई हंसराज की शादी युवती से करवा दी गई। आधी रात को ही लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बैठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे। 

PunjabKesari

पिस्तौल के बल पर लूटा

जब वह गांव से बाहर आ गए तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर उनको रोक लिया। इसके बाद उन्होंने उनसे 30 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। भाई की दुल्हन को भी वे साथ ले गए। अब कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!