10 हजार रूपए रिश्वत के साथ बिजली विभाग का असिस्टेंट फोरमैन गिरफ्तार

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Sep, 2022 06:59 PM

bribery case power department official arrested with 10 000 rupees

बताया जा रहा है कि आरोपी ने मीटर बदलने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। फिलहाल विजिलेंस अधिकारी आगामी कार्रवाई में जुट गए हैं।

जींद: स्टेट विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरियाणा के जींद से बिजली विभाग के असिस्टेंट फोरमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग अलेवा में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर तैनात श्री भगवान को विजिलेंस ने 10 हजार रूपए रिश्वत के साथ धरा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मीटर बदलने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

गलत मीटर बदलने की एवज में मांगी थी 10 हजार रूपए रिश्वत

 

जानकारी के अनुसार जींद के गांव अलेवा के रहने वाले जय भगवान ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसने बिजली मीटर लगवाना था। बिजली निगम के जेई कम फोरमैन श्री भगवान ने मीटर को किसी दूसरे उपभोक्ता को लगवा दिया। जब उसने इस मीटर को बदल कर दूसरा मीटर लगवाने की बात कही तो श्री भगवान ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी। जय भगवान की शिकायत पर विजिलेंस ने तहसीलदार अजय सैनी को डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर साथ लेकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता को रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले 10 हजार रुपए दे दिए गए। नोटों पर बाकायदा पाउडर भी लगाया गया। जयभगवान ने रिश्वत राशि देने के लिए फोरमैन श्री भगवान से बात की तो उसने कार्यालय में ही राशि देकर जाने के लिए कहा। जय भगवान ने कार्यालय में जाकर आरोपी को रिश्वत राशि दी तो छापामार दल ने उसे काबू कर लिया। इस दौरान विजिलेंस ने आरोपी से रिश्वत में ली गई 10 हजार रूपए की राशि भी बरामद कर ली।

 

PunjabKesari

 

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि श्री भगवान से रिश्वत के तौर पर ली गई राशि बरामद हुई है। मौके पर ही श्री भगवान के हाथ भी धुलवाए गए और हाथों का रंग लाल हो गया। फोरमैन श्री भगवान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल फोरमैन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!