Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Mar, 2025 09:56 PM

13 महीने से बंद किए हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को पंजाब पुलिस ने खोलना शुरू कर दिया है। भारी पुलिस बल द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों को खदेड़ा जा रहा है। यहां बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड भी तोड़े जा रहे हैं।
अंबाला (अमन कपूर) : 13 महीने से बंद किए हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को पंजाब पुलिस ने खोलना शुरू कर दिया है। भारी पुलिस बल द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों को खदेड़ा जा रहा है। यहां बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड भी तोड़े जा रहे हैं। वहीं, खनौरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल ने किसानों को हटाना शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस के पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिद्धू ने कहा है कि विनती है कि मोर्चा खाली कर दें अन्यथा 100% बॉर्डर खाली करवाया जाएगा।
बता दें कि आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच बुधवार को 7वीं बार की बातचीत बेनतीजा रही। यह बातचीत 4 घंटे तक चली। इस मीटिंग में किसान नेता समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे।

डल्लेवाल-पंधेर को लिया हिरासत में
इस बैठक के बाद किसान नेता को शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर लौटते समय पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन किसान नेताओं में सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल शामिल हैं। पंधेर को मोहाली की एयरपोर्ट रोड पर तो वहीं डल्लेवाल एंबुलेंस में खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, पुलिस ने उन्हें संगरूर में घेर लिया। बाद में पुलिस डल्लेवाल को एंबुलेंस के साथ ही हिरासत में लेकर चली गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)