हरियाणा की भैंसों की विदेश में बढ़ी मांग, मुर्रा जर्मप्लाज्म को खरीदेगा ब्राजील
Edited By Vivek Rai, Updated: 05 Jul, 2022 06:40 PM

ब्राजील के उबेरबा स्थित अल्टा जेनेटिक्स प्रयोगशाला ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता वाले मुर्रा जर्मप्लाज्म को लेने की इच्छा जताई है। ताकि वें मुर्रा जर्मप्लाज्म से अधिक दूध उत्पादन वाले पशुओं की नस्लों को तैयार कर सकें।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): ब्राजील के उबेरबा स्थित अल्टा जेनेटिक्स प्रयोगशाला ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता वाले मुर्रा जर्मप्लाज्म को लेने की इच्छा जताई है। ताकि वें मुर्रा जर्मप्लाज्म से अधिक दूध उत्पादन वाले पशुओं की नस्लों को तैयार कर सकें। वर्तमान में ब्राजील की यह प्रयोगशाला जर्मप्लाज्म की खरीद के लिए इटली पर निर्भर है। यह जानकारी खुद हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जे.पी. दलाल ने दी है। मंत्री जे.पी. दलाल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उबेरबा में अल्टा जेनेटिक्स के परिसर का भी दौरा किया, जहां मुर्रा जर्मप्लाज्म के निर्यात के तौर-तरीकों का पता लगाया।
हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील का किया दौरा
मंत्री जे.पी. दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों ब्राजील में अध्ययन दौरे पर है और इस प्रतिनिधिमंडल ने आज ब्राजील के उबेरबा में ब्राजीलियाई एसोसिएशन ऑफ ज़ेबू ब्रीडर्स के मुख्यालय में एबीसीजेड के अध्यक्ष रिवाल्डो मचाडो बोर्गेस जूनियर से मुलाकात की। ब्राजील के उबेरबा में एबीसीजेड 22000 से अधिक डेयरी किसानों का ब्राजीलियाई डेयरी पशु किसान संघ है। इस दौरान बैठक में ब्राजील से स्वदेशी पशु जर्मप्लाज्म की अच्छी गुणवत्ता लाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, बैठक में ब्राजील के डेयरी किसानों द्वारा पशुपालन क्षेत्र में की जा रही विभिन्न प्रैक्टिस व नवीनतम तकनीक की जानकारी हासिल की गई। इन प्रैक्टिस व नवीनतम जानकारियों को किस प्रकार से हरियाणा के पशुपालकों तक पहुंचाया जाए, उसके बारे में जानकारी को साझा किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने उबेरबा में अल्टा जेनेटिक्स के परिसर का भी दौरा किया, जहां मुर्रा जर्मप्लाज्म के निर्यात के तौर-तरीकों का पता लगाया गया था। अल्टा जेनेटिक्स की इच्छा है कि हरियाणा राज्य उन्हें हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले मुर्रा जर्मप्लाज्म की आपूर्ति करे, क्योंकि वर्तमान में वे इसे इटली से खरीद रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने वीर्य प्रसंस्करण प्रयोगशाला का भी दौरा किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

हरियाणा पुलिस भर्ती में आयु में छूट की मांग तेज, छात्रों ने विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को सौंपा...

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती : उम्र में छूट की मांग को लेकर सीएम, विधायकों और मंत्रियों से मिल रहे...

हिसार से नांदेड़ साहिब कल जाएगी फ्लाइट, हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी ने की थी मांग...

हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा

हरियाणा पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ा रहे 67 गाने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से किए गए डिलीट

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई, कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया फैसला, अब इस दिन खुलेंगे...

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर सीएम सैनी का तंज, बोले- देश को आगे कैसे बढ़ाना है यह पीएम मोदी से...

IMD Alert: हरियाणा में ठंड का सितम जारी, 4 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट...इस दिन से होगा बारिश का...

Weather Alert: हरियाणा में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे व शीतलहर से बुरा हाल...इन जिलों में यलो अलर्ट...

Rain Alert in Haryana: हरियाणा के 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, देखें आगे का मौसम...