घर पहुंचा सेना जवान मनोज फोगाट का पार्थिव शरीर, मां बोली-बेटे ने दूध नहीं लज्जाया, देश के लिए शहादत की

Edited By Ishika Jain, Updated: 17 May, 2025 11:52 AM

body of manoj phogat will reach home

गांव समसपुर निवासी कपूरथला में तैनात सेना जवान मनोज फोगाट पंजाब बार्डर पर गोली लगने से शहीद हो गया। शहीद की सूचना मिलते ही जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): गांव समसपुर निवासी कपूरथला में तैनात सेना जवान मनोज फोगाट पंजाब बार्डर पर गोली लगने से शहीद हो गया। शहीद की सूचना मिलते ही जहां गांव में शोक की लहर है। वहीं घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।  मनोज 4 मई को ही छुट्‌टी काटकर ड्यूटी पर गया था जहां वह शहीद हो गया। कुछ देर में  शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंच गया है।   

 
गांव समसपुर निवासी करीब 34 वर्षीय मनोज फोगाट पुत्र रणबीर सिंह पंजाब के कपुरथला में ग्रनेडियर यूनिट में तैनात था। सुबह सेना मुख्यालय से परिवार के पास शहीद मनोज के शहीद होने की जानकारी मिली। गांव के बेटा मनोज फोगाट के शहीद होने की सूचना पर पूरा क्षेत्र में गमगीन माहौल है और गांव में चूल्हा तक नहीं जला है। 

PunjabKesari

मनोज के भाई, बहन व पिता का निधन हो चुका है और वह इकलौता बेटा था।  बीए पास मनोज साल 2011 में सेना में भर्ती हुआ था। पत्नी रेखा व माता संतोष को जानकारी नहीं दी गई है। मनोज के 8 साल की बेटी व 6 साल का बेटा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!