Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Oct, 2023 09:57 PM

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 में घर में काम करने वाली नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 18 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतका का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था
फरीदाबाद(अनिल राठी): ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 में घर में काम करने वाली नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 18 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतका का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, लेकिन मृतका के परिजनों का कहना है कि पहले उसकी हत्या की गई फिर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतक आरती ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित एक कोठी में बतौर घरेलू नौकरानी का काम करती थी। वह वहीं पर रहकर खाना बनाने, झाड़ू पोछा करने से लेकर पूरा घरेलू काम करती थी। मृतक आरती की मां के मुताबिक उनकी बेटी आरती पिछले लंबे समय से कोठी में काम कर रही थी। आरती ने कई बार उन्हें बताया था कि उनकी मालकिन उसे डांटती फटकारती हैं, लेकिन बावजूद इसके आरती ने कभी वहां पर जाने से मना नहीं किया। यदि वह मना करती तो वह उसे कभी जाने नहीं देती।
आरती की मां के मुताबिक उनके पास बीते रोज 3:00 बजे आरती की मालकिन का फोन आया कि आपकी बेटी दरवाजा नहीं खोल रही है। जिसके बाद वह जब कोठी पर पहुंची तो दरवाजा आसानी से खुल गया। उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या पहले बिस्तर पर की गई। उसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। क्योंकि उस समय बिस्तर भी तीतर बितर हुआ पड़ा था। वहीं आरती की मां के मुताबिक पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
वहीं पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर मौकाए वारदात के सभी साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़की फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। आज मृतका का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)