Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jul, 2025 03:56 PM

नरवाना के ढाकल रोड पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में हवा भरने के कंप्रेशर फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसमें दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। कंप्रेशर फटने की आवाज दूर तक सुनी गई।
नरवाना (गुलशन चावला) : नरवाना के ढाकल रोड पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में हवा भरने के कंप्रेशर फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसमें दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। कंप्रेशर फटने की आवाज दूर तक सुनी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक ढाकल गांव का रहने वाला था। अभिषेक गुरुवार सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा था। सुबह दुकान खोलने के बाद हवा के लिए कम्प्रेशर टंकी को चालू कर दिया, ताकि इसमें हवा भर सके। टंकी में पहले से ही हवा ज्यादा थी और प्रेशर बढ़ने के कारण टंकी में ब्लास्ट हो गया। अभिषेक दुकान के अंदर ही था। ब्लास्ट से लोहे की टंकी के टुकड़े सीधे अभिषेक को जाकर लगे। इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। टंकी के ऊपर का लोहे का हिस्सा अभिषेक की गर्दन पर जा लगा और उसकी गर्दन आधी कट गई। इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
6 महीने पहले ही की थी दुकान
परिजनों ने बताया कि अभिषेक अविवाहित था और उसने ने 6 महीने पहले ही बाइक रिपेयरिंग की दुकान की थी। वह परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। सरपंच अनिल कुंडू ने बताया की अभिषेक की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। गांव में चूल्हा भी नहीं जला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)