Edited By Manisha rana, Updated: 23 Mar, 2023 12:19 PM
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल पर एक महिला ने ब्लैकमेल किया है। वीडियो कॉल करने वाली महिला के खिलाफ विधायक...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल पर एक महिला ने ब्लैकमेल किया है। वीडियो कॉल करने वाली महिला के खिलाफ विधायक कुंडू ने डीजीपी को शिकायत दी है। जिसके बाद रोहतक के साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में महम विधायक बलराज कुंडू ने बताया है कि उनके वॉट्सऐप नंबर पर कई वीडियो मिस कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए मैसेज भी भेजे हैं। विधायक ने कहा कि इस तरह के ब्लैकमेलर के खिलाफ तुरंत व सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम आदमी इनसे सुरक्षित रह सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)