यमुनानगर में यूरिया खाद की कालाबाजारी, केंद्र की टीम ने छापेमारी कर गोदाम किए सील

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Aug, 2022 06:13 PM

black marketing of urea fertilizer in yamunanagar team sealed warehouse

ऐसे में एक गोदाम को सील करने के लिए टीम तो कई घंटे तक मशक्कत करनी पडी। इसके बाद टीम ने गोदाम मालिक की गैर-मौजूदगी में ही टीम ने गोदाम को सील कर दिया है।

यमुनानगर(सुमित): जिले में प्लाईवुड फैक्ट्री में यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए आज केंद्र की क्वालिटी कंट्रोल टीम ने कई जगह रेड की। छापेमारी की खबर लगते ही यूरिया का कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया। ऐसे में कुछ गोदाम मालिक तो अपने गोदामों को ताला लगाकर फरार हो गए। ऐसे में एक गोदाम को सील करने के लिए टीम तो कई घंटे तक मशक्कत करनी पडी। इसके बाद टीम ने गोदाम मालिक की गैर-मौजूदगी में ही टीम ने गोदाम को सील कर दिया है।

 

प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में यूरिया के इस्तेमाल के लिए होती है कालाबाजारी

 

दरअसल  यमुनानगर को प्लाई बोर्ड हब माना जाता है और यहां करीब दो हजार के करीब प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियां हैं। इनमें ज्यादातर फैक्ट्रियों में प्लाई बनाने के लिए यूरिया खाद का इस्तेमाल होता है और किसानों को खाद की कमी के जूझना पड़ता है। यमुनानगर में यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने यूरिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। प्लाई फैक्ट्रियों में नीम कोटिंग यूरिया की जगह टेक्निकल यूरिया इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। हालांकि नीम कोटिंग यूरिया और टेक्निकल यूरिया का कीमत में जमीन आसमान का अंतर है। सब्सिडी मिलने के बाद यूरिया का बैग महज 280 रू का ही पड़ता है, जबकि टेक्निकल यूरिया 3500 से चार हजार के करीब पड़ता है। इसके कारण जिले में यूरिया की  जबरदस्त कालाबाजारी होती है। विभाग ने जब सख्ती की तो खाद विक्रेताओं ने टेक्निकल यूरिया के बैग में नीम कोटिंग यूरिया डाल कर फैक्ट्रियों में भेजना शुरू कर दिया। हालांकि जब टीम द्वारा प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में खाद के सैंपल लिए गए तो वे टेकनीकल यूरिया के नहीं मिले। इसलिए अब विभाग की ओर से ऐसी फैक्ट्रियों में छापेमारी की जा रही है।

 

यमुनानगर में कई बार छापेमारी कर चुकी है टीम

 

इससे पहले भी टीम द्वारा यमुनानगर में दो  बार खाद के सैंपल लिए गए थे। इसके बावजूद खाद की कालाबाजारी कम नहीं हुई। इसलिए रविवार को सेंटर से आई क्वालिटी कंट्रोल टीम ने कई जगह छापेमारी कर सैंपल लिए। इस दौरान कई गोदाम ऐसे थे जहां उनके मालिक भी सामने नहीं आए। ऐसे गोदामों को सील करने के लिए टीम को मौके पर भारी पुलिस बल बुलाना पडा। गांव करेडा में किसान सेवा केंद्र के गोदाम पर की गई छापेमारी में टीम को गोदाम के अंदर खाद बड़ी मात्रा में खाद मिला। इसी के साथ मौके पर खाद से लदी दो गाड़ियां भी मिली जो सप्लाई के लिए तैयार खड़ी थी। टीम ने बार बार गोदाम मालिक को फोन किए लेकिन जब मालिक ने फोन नहीं उठाया तो टीम ने मौके पर पुलिस व गांव के सरपंच को बुलाकर गोदाम को सील कर दिया। इस मौके पर गोदाम के मालिक ने मौजूद रहना भी उचित नहीं समझा, जबकि टीम ने दरवाजे से सहारे ऊपर जाकर वीडियोग्राफी भी की। अब विभाग इस गोदाम मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!