Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Nov, 2022 08:32 PM

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाएगी।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाएगी। गीता जयंती का लेखा-जोखा विधानसभा चुनाव में लिया जाएगा।
बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अपने मित्र नरेंद्र जोशी के घर दुख व्यक्त करने इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बड़ा बदलाव ला सकती है और पंचायती चुनाव से तय हुआ है कि लोग किसे सत्ता में नहीं देखना चाहते है। अभय ने कहा कि किसान आंदोलन के माध्यम से किसान दोबारा सरकार को अपने वादों को याद करते हुए कह रहे हैं कि वह कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस छात्रों को सरकार पढ़ाई से वंचित करना चाहती है। अभय चौटाला ने गीता जयंती को कमाई का जरिया बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में इसका हिसाब-किताब लिया जाएगा। सरकार ये बता दें कि कितने लोग देश और विदेश से आए और उनके लिए क्या व्यवस्था किया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)