चुनाव 2024 को लेकर BJP का रोहतक में होगा मंथन, OP धनखड़ ने 5 अक्टूबर को बुलाई बैठक

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Sep, 2023 05:39 PM

bjp will brainstorm in rohtak regarding elections 2024

भारतीय जनता पार्टी चुनाव-2024 को लेकर रोहतक में मंथन करेगी। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के प्रमुखों की बैठक 5 अक्टूबर को रोहतक में बुलाई है। यह निर्णय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की...

चंडीगढ़ (धरणी) : भारतीय जनता पार्टी चुनाव-2024 को लेकर रोहतक में मंथन करेगी। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के प्रमुखों की बैठक 5 अक्टूबर को रोहतक में बुलाई है। यह निर्णय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को गुरुग्राम स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देर सायं तक चली छोटी टोली की बैठक में लिया गया। रोहतक में होने वाली बैठक मिशन 2024 को लेकर काफी अहम रहने वाली है जिसमें आगामी एक साल का रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक की शुरूआत में ही सभी नेताओं ने ‘‘नारी शक्ति वंदन’’ अधिनियम पास किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

छोटी टोली की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने अब तक हुए संगनात्मक तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा की।  बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, पवन सैनी, मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित रहे। तीन घंटे तक चली बैठक में तीनों महामंत्रियों ने सेवा पखवाड़ा के आगामी कार्यक्रमों को कैसे आयोजित किया जाए विषय पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने भी सेवा पखवाड़ा के दौरान अब तक हुए सेवा कार्यों पर संतुष्टि जताई और विश्वास जताया कि आगामी कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किए जाएंगे। बैठक में आगामी योजनाओं का प्रारूप भी तैयार किया गया।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि आज की बैठक में आगामी संगठनात्मक योजनाओं और कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सेवा पखवाड़ा के कुछ कार्यक्रम हो गए हैं और अभी बस्ती संपर्क अभियान का कार्यक्रम बचा हुआ है। सभी कार्यकर्ता दो अक्टूबर तक अनुसूचित जातिवर्ग की बस्तियों में जाएंगे और एक-एक घंटा का समय देंगे। दो  अक्टूबर गांधी जयंती पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलेगा। इस दिन ग्रामीण देव स्थानों व शहीदों की प्रतिमाओं पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इंडी अलाइंस गठबंधन पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि यह गठबंधन बिखराव पर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के माफी मांगने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि उनको सद्बुद्धि आई अच्छी बात है। अब तक उदयभान सीना जोरी दिखा रहे थे, इससे उनकी ही छवि खराब हो रही थी। पत्रकार द्वारा अभय चौटाला के बयान का हवाला देते हुए पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि राजनीति में किसी का घमंड नहीं चलता और अभय चौटाला से ज्यादा इस बात को कौन जान सकता है।  उल्लेखनीय है कि 25 सितम्बर की रैली में इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा था कि ‘‘हरियाणा का आदमी खुद्दार होता है और जो घमंड करता है उसे चूर-चूर कर देता है’’। ओम प्रकाश धनखड़ इसी का जवाब दे रहे थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!