Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Feb, 2023 09:03 PM

भाजपा नगर मंडल की बैठक दादरी गेट स्थित प्रणामी मंदिर धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष विनोद चावला की अध्यक्षता में आयोजित हुई...
भिवानी : भाजपा नगर मंडल की बैठक दादरी गेट स्थित प्रणामी मंदिर धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष विनोद चावला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा नगर मंडल द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद चावला ने नगर मण्डल द्वारा भव्य आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और पन्ना प्रमुख, बूथ समितियों के बारे में नगर मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि नगर मंडल जल्द से जल्द शेष कार्यों को पूरा करे एवं नगर मंडल भिवानी के तीन वर्ष पूरे होने पर मण्डल अध्यक्ष विनोद चावला को बधाई दी।
इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को लागू करवा रही है और पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने नगर मण्डल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार से कार्य करते हुए भाजपा पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृतकाल में जो बजट पेश किया है वह हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस बजट से हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तक के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आम जन से सीधे संवाद करते हैं और उनके विचार भी लेते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)