Edited By Manisha rana, Updated: 15 Nov, 2024 03:50 PM
कैथल की पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने वीरवार को विधानसभा सत्र में बोलते हुए सोशल मीडिया पत्रकारों को ब्लैकमेलर बताया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल की पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने वीरवार को विधानसभा सत्र में बोलते हुए सोशल मीडिया पत्रकारों को ब्लैकमेलर बताया है। अपने संबोधन में सतपाल जांबा ने बताया कि सोशल मीडिया के पत्रकार छोटी-छोटी बातों पर पैसे मांगते हैं, यदि पैसे ना दे तो वह गलत खबर लगा देते हैं।
सतपाल जांबा ने कहा कि उनके इलेक्शन में 200 के करीब ऐसे सोशल मीडिया पत्रकार उनसे पैसे मांगने आए थे। इनकी कोई क्वालिफिकेशन नहीं होती, ना इनका कोई क्राइटेरिया होता। अब नया साल आने वाला है इसलिए वह फिर पैसे मांगने आ जाएंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि उनके लिए भी कोई क्राइटेरिया बनाया जाए।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सतपाल जांबा महिला सरपंच के प्रति विवादित टिप्पणी करने को लेकर सुर्खियों में आए थे जिसके बाद उन्होंने महिला सरपंच से माफी मांगी थी। विधायक सतपाल जांबा ने अपने संबोधन के दौरान जब सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां है? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है जी, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है। विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हल्के में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब एक अन्य प्रोग्राम में विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी थी। उनका कहना है कि हर बात के 2 मायने होते हैं। जांबा ने कहा कि मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और ना ही आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा। मैं महिला और बहनों की सुरक्षा के लिए वचन बंद हूं और हमेशा रहूंगा। अगर मेरे शब्दों से सरपंच ट्विंकल को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं तब तक उसे बहन की सुरक्षा करूंगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)