Edited By Manisha rana, Updated: 08 Apr, 2020 08:44 AM

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने भाजपा-जजपा सरकार पर लॉकडाऊन दौरान राहत देने को सिर्फ दिखावा बताया है। उन्होंने कहा कि लोग .....
चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने भाजपा-जजपा सरकार पर लॉकडाऊन दौरान राहत देने को सिर्फ दिखावा बताया है। उन्होंने कहा कि लोग महामारी और लॉकडाऊन के चलते परेशान हैं, लेकिन गठबंधन सरकार राहत के नाम पर सिर्फ दिखावा और लोगों को अपमानित कर रही है।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर और अन्य हिस्सों में अभी तक फरवरी और मार्च माह की वृद्धावस्था पैंशन नहीं दी गई है। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार का साथ मिलेगा और कुछ राहत मिलेगी परंतु सरकार ने पिछले जनविरोधी पदचिन्हों पर चलते हुए ऐसे मौके पर भी निराश किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि मजदूरों के खाते में प्रति सप्ताह एक हजार रुपए और जनधन खातों में 500 रुपए डाले जाएंगे, लेकिन खाताधारकों के खाते में सिर्फ एक रुपया आ रहा है। वहीं, सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि जरूरतमंद लोगों को राशन और खाना मुफ्त दिया जा रहा है। यह दावे भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे।