Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 08:05 PM

अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी ने दरी बिछाकर रोना-धोना भी शुरू कर दिया है। विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी ने दरी बिछाकर रोना-धोना भी शुरू कर दिया है। विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
विज ने आप पार्टी पर किया कटाक्ष
एक्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने आप पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाई-नाई बाल कितने, जजमान अभी आगे आ जाएंगें। उन्होंने कहा कि इंतजार कर लो, एक ही दिन रह गया है। वेलेनटाइन डे और कृष्ण भक्ति के संबंध में उनके द्वारा किए गए पोस्ट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि आपके मन में प्यार है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं होना चाहिए, बल्कि यह ‘राधा कृष्ण’ दिन होना चाहिए, वह शाश्वत प्रेम है उस पर विश्वास करते हो तो उसका अलौकिक उपहार सारे वर्ष मिलेगा’।
वैलेंटाइन पर बोले विज
उन्होंने कहा कि ‘‘हू जी वैलेंटाइन, गुलाब का फूल लेकर घूम रहे है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत नहीं जानते कि वैलेनटाइन कौन है। जबकि राधा-कृष्ण रोम-रोम में समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहने की कोशिश कर रहा हूं कि अगर प्यार कर इजहार करना है तो वह राधा- कृष्ण का दिन है और उससे अलौकिक व पवित्र दिन नहीं हो सकता’।
नेता विपक्ष न चुनने पर विज का हमला
हरियाणा में बजट सत्र आने और नेता विपक्ष को न चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘नेता विपक्ष हो या न हो, यह उनकी समस्या और लेकिन बजट फिर भी पास होगा। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पा रहे, क्योंकि उनमें नेता नहीं है नो हीरो ऑल जीरो’।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)