Edited By Manisha rana, Updated: 09 Dec, 2024 03:57 PM
हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। भाजपा ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा कल नामांकन करेंगी।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। भाजपा ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा कल नामांकन करेंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली मौजूद रहेंगे। बीजेपी के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए गए है। वहीं बीजेपी के तमाम मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे।
पंचकूला की निवासी हैं रेखा शर्मा
रेखा शर्मा, जो पंचकूला जिले की निवासी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी सहयोगी मानी जाती हैं। वह मोदी के हरियाणा में संगठन मंत्री रहते हुए पंचकूला में भाजपा कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। रेखा शर्मा का नाम भारतीय राजनीति में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के मामलों में प्रमुखता से लिया जाता है, विशेष रूप से जब वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही थीं।
2015 में रेखा शर्मा की राष्ट्रीय महिला आयोग में एंट्री हुई
रेखा शर्मा का जन्म साल 1964 में हुआ था। उन्होंने उत्तराखंड से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री लेने के बाद मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया। पंचकूला में भाजपा की सेक्रेटरी रह चुकी हैं। साथ ही वह मीडिया का काम भी संभालती थीं। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में रेखा शर्मा की राष्ट्रीय महिला आयोग में एंट्री हुई। 2017 में उन्हें आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। वह महिला सुरक्षा और रेप के मुद्दों को लेकर मीडिया में चर्चा में रहीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)