Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Oct, 2022 06:08 PM

यादव ने कहा कि बिश्नोई ने सीबीआई और ईडी के डर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने तो कुलदीप बिश्नोई को पलटू राम तक कह दिया।
हिसार: आदमपुर उपचुनाव में वोटिंग के लिए अब केवल 3 दिन का समय बचा है। इस बीच तमाम पार्टियां दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुटी हैं। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने भी पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा। यादव ने कहा कि बिश्नोई ने सीबीआई और ईडी के डर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने तो कुलदीप बिश्नोई को पलटू राम तक कह दिया।
यादव बोले, बीजेपी में भी नहीं टिक पाएंगे कुलदीप बिश्नोई
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कभी भी आदमपुर की जनता की आवाज नहीं उठाई है। उन्होंने कहा कि कुलदीप ने सिर्फ निजी स्वार्थ के चलते एक के बाद एक कई पार्टियां बदली हैं। कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को खूब मान-सम्मान दिया है। इसके बावजूद बिश्नोई ने कांग्रेस का साथ छोड़कर न सिर्फ पार्टी के साथ धोखा किया है, बल्कि आदमपुर की जनता भी खुद को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बीजेपी में भी नहीं टिक पाएंगे। अजय यादव ने कहा कि भाजपा में भी कुलदीप की दाल नहीं गलेगी और वे एक बार फिर से पार्टी बदल लेंगे।
आरएसएस पर भी जमकर गरजे अजय यादव
इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने आरएसएस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग अंग्रेजों के दलाल थे। यही नहीं कुलदीप बिश्नोई ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर यही बात कही थी। आज वहीं कुलदीप बिश्नोई आरएसएस द्वारा चलाई जा रही बीजेपी सरकार में शामिल हो गए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)