23 दिसंबर को राज्य स्तर पर मनाई जाएगी संत गुरु ब्रह्मानंद की जयंती, हरविंद्र कल्याण की अगुवाई में होगा भव्य आयोजन

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 04:00 PM

birth anniversary of saint guru brahmanand will be celebrated state level

महान संत गुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती पर कैथल जिले के चूहड़ माजरा गांव में 23 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण की अगुवाई में होने वाले इस समारोह में...

चंडीागढ़ (धरणी) : महान संत गुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती पर कैथल जिले के चूहड़ माजरा गांव में 23 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण की अगुवाई में होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।​

वि.स. अध्यक्ष कल्याण इस समारोह को गरिमामय एवं जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां करवा रहे हैं। इस सिलसिले में वे जहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं, वहीं गुरु जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान भी चला चुके हैं। उन्होंने करनाल, कैथल, पानीपत और कुरुक्षेत्र सहित अनेक जिलों में स्थान-स्थान पर बैठकें की हैं। घरौंडा, इसराना, इन्द्री, नीलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, करनाल, असंध तथा पुंडरी में हुई बैठकों में सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से व्यापक सुझाव लिए गए हैं।​

विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा है कि महान संत गुरु श्री ब्रह्मानंद जी की जयंती को लेकर सर्व समाज में उत्साह है। यह आयोजन सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक चेतना और गुरु परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवता के महान पथप्रदर्शक थे। उन्होंने नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण आदि विषयों पर वर्षों पहले समाज को जागरूक किया।​

वि.स. अध्यक्ष ने कहा कि संत महापुरुष किसी एक जाति धर्म के न होकर पूरे समाज व मानवता के लिए होते हैं। इसलिए आज उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाना लोकहित में है। राज्य सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंतीयों को सरकारी स्तर पर मनाने का उद्देश्य भी उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होने संत समाज, सामाजिक संगठनों और सर्व समाज के लोगों से अपील की कि वे इस पावन अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और गुरु श्री ब्रह्मानंद की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!