शादी समारोह में जा रहे दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की दर्दनाक मौत
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Apr, 2023 06:22 PM

शहर के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव लाठ में शादी समारोह में जा रहे दोस्तों पर बाइक सवार 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी,जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत गई।
गोहाना(सुनील): शहर के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव लाठ में शादी समारोह में जा रहे दोस्तों पर बाइक सवार 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी,जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से आठ गोलियों के खोखे बरामद की है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि सूरज व जितेंद्र गांव में एक शादी में घर से पैदल जाने के लिए निकले थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 युवक आए और इन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। वहीं सूरज को करीब आठ गोली लगी और सूरज के पेट में गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपियों से गली बाइक खड़ी करने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते यह फायरिंग की है। मृतक सूरज गांव में पहलवानी करने का काम करता था। मामले की जांच कर रहे एसीपी सतीश कुमार ने बताया परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप लगया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

कैथल में ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, चालक फरार

Panipat Accident: पानीपत में दर्दनाक हादसा, 2 बाइकों में टक्कर, महिला की मौत, बहु-बेटा गंभीर घायल

रोहतक में फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर घायल, मजदूरों के साथ हुई कहासुनी

दर्दनाक हादसा: कैथल में पेड़ से टकराई बारातियों की कार, 1 युवक की मौत

पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

Accident: शादी में जा रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, यूं खींच ले गई मौत

Faridabad Encounter: पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, आरोपियों को पैरों में लगी गोली, अरेस्ट

Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार दम्पति की मौत,10 साल का मासूल बुरी तरह घायल

भीषण हादसा: जुलाना में बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

YamunaNagar Accident: चाहड़वाला के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर, हादसे में 2 युवकों की मौत