Edited By Vivek Rai, Updated: 06 Jul, 2022 09:04 PM

पंचकूला में पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। हालांकि बाइक चालक और पंप के स्टाफ की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। वहीं घटना का यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
पंचकूला(उमंग): हरियाणा के पंचकूला में पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। हालांकि बाइक चालक और पंप के स्टाफ की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। वहीं घटना का यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक स्टार्ट करते ही लगी
जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित सावन रूहानी फिलिंग स्टेशन पर स्टाफ की सूझबूझ व सावधानी से आगजनी का बहुत बड़ा हादसा टल गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक चालक ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट की तभी अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई। आग लगने के बावजूद भी व्यक्ति बाइक को घसीटते हुए पेट्रोल के बूथ से थोडा दूर ले गया, ताकि मोटरसाइकिल की आग पेट्रोल तक ना पहुंच जाए। इतनी ही देर में पंप स्टाफ के एक सदस्य अग्निशामक लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पेट्रोल पंप पर तैनात स्टाफ की जागरूकता और बाइक चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)