Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2025 10:16 AM
![big scam in haryana regarding medical bills](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_20_174295977hospital-ll.jpg)
हरियाणा के हिसार में फर्जी मेडिकल बिल बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर है, जिसे पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
हिसार : हरियाणा के हिसार में फर्जी मेडिकल बिल बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर है, जिसे पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान आरोपी ऑपरेटर जॉनी ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस को इस जांच में पता चला है कि आरोपी जॉनी बिल बनाने की पूरी आरोपी के पास फर्जी मुहर भी थी, जिसका इस्तेमाल फर्जी मेडिकल बिल बनाने में किया जाता था। आरोपी अब तक 8 फर्जी मेडिकल बिल बना चुका है। रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने आरोपी जॉनी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
SI सुरेंद्र मोर के अनुसार मामले में मास्टरमाइंड सफाई निरीक्षक सुरेंद्र हुड्डा और सुनील बेलदार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई नए खुलासे हो सकते हैं। पुलिस टीम ने उनकी तलाश में कार्यालय से जानकारी जुटाई तो दोनों अनुपस्थित मिले। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।