किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर आई बड़ी Update, लगभग 9 किलो वजन हुआ कम

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2024 03:14 PM

big on the health of farmer leader dallewal

एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन का आज 12वां दिन है, उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही है। उनका वजन लगभग 9 किलो कम हो चुका है एवं किडनी में भी समस्या आ रही है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन का आज 12वां दिन है, उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही है। उनका वजन लगभग 9 किलो कम हो चुका है एवं किडनी में भी समस्या आ रही है। 

बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पिछले साल वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उसके बावजूद वे मजबूती से किसानी और जमीन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने का फैंसला कर चुके हैं। 

वहीं भूख हड़ताल पर बैठने से पहले ही किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया। अस्पताल में भी उनका आमरण अनशन जारी रहा। किसानों ने अस्पताल के बाहर भी काफी हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया। अब डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। किसान नेता डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं। किसान अपनी 13 मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से शंभू बार्डर व खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। इन 10 महीनों में कई किसानों की जान भी चली गई। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!