Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Oct, 2024 09:47 PM
हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिनमें 23 आईपीएस व एचपीएस अफसर शामिल हैं। इनमें जींद जिले के एसपी सुमित कुमार भी शामिल हैं,
चडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिनमें 23 आईपीएस व एचपीएस अफसर शामिल हैं। इनमें जींद जिले के एसपी सुमित कुमार भी शामिल हैं। जिन पर यौन शोषण के आरोप हैं। बता दें कि आईपीएस सुमित कुमार के तबादले की मांग की थी जा रही थी। राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र लिखा था जिसमें जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनकी वर्तमान पोस्टिंग से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। स्थानांतरण का अनुरोध नई दिल्ली में आयोजित महिला आयोग की सुनवाई के बाद किया गया है जिसमें सुमित कुमार उपस्थित हुए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)