Bhupinder Hooda को झटका, महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारक  में बाप-बेटे की नहीं मिली जगह

Edited By Isha, Updated: 31 Oct, 2024 12:51 PM

bhupinder singh hooda not star campaigner in mahrashta

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा के सांसद रणदीप सुरजेवाला को भी जगह मिली है। हैरानी की बात ये है कि इसमें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सासंद

हरियाणा डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा के सांसद रणदीप सुरजेवाला को भी जगह मिली है। हैरानी की बात ये है कि इसमें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सासंद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम नहीं है। यह लिस्ट 40 प्रचारकों की है। जिस पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए है। 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट की मानें, तो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला महाराष्ट्र में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और जनसभाओं करेंगे और उनके पक्ष में चुनावों माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। खबरों की मानें, तो 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक खास बात यह भी है इन सभी नामों पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि कुमारी सैलजा ने हुड्डा से हरियाणा विधानसभा चुनाव का बदला लिया है, क्योंकि सैलजा के अधिकतर नेताओं को कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिला था।

वहीं हुड्डा गुट के 50 से ज्यादा नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा गया था। इसके साथ ही हुड्डा गुट के नेताओं ने कुमारी सैलजा पर जातिसूचक टिप्पणी भी की गई थी। खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा से दूरी बना लगी है और कुमारी सैलजा को फ्रंट पर रख रही है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!