भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा ऐलान, सरकार से कर दी बड़ी मांग

Edited By Isha, Updated: 15 Aug, 2024 10:14 AM

bhupendra singh hooda made a big announcement regarding vinesh phogat

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट की CAS द्वारा अर्जी खारिज करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला है। अब हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह विनेश फोगाट का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मान करें।

रोहतक(दीपक): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट की CAS द्वारा अर्जी खारिज करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला है। अब हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह विनेश फोगाट का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मान करें। 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल की दहलीज पर खड़े किसी खिलाड़ी के साथ उन्होंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और भारत सरकार को इसमें हरसंभव हस्तक्षेप करना चाहिए। 

हुड्डा ने कहा कि मेडल को लेकर बेशक कोई नतीजा सामने आए, लेकिन इस ओलंपिक में दुनिया की सबसे बड़ी धुरंधरों को हराकर विनेश ने साबित कर दिया कि वो सच्ची चौंपियन हैं। पूर्व सीएम हुड्डा बुधवार को डीपार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रदेश वासियों को तीज पर्व की बधाई भी दी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!