बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान: कहा- "हमारा प्रयास है कि देश में गरीब बढ़ें, ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है"

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Nov, 2024 08:20 PM

bjp state president s slip of the tongue said  our effort is to increase

हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई। बड़ौली ने कहा...

झज्जर : हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई। बड़ौली ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों की उत्थान के लिए बहुत से काम किए हैं। देश में गरीबों की संख्या बढ़े, ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है।

बता दें कि मोहनलाल बड़ौली शनिवार को झज्जर शहर में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में पहुंचे थे। प्रेस वार्ता में उन्होनें पार्टी के सदस्यता अभियान और सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा।

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश की जनता के साथ बहुत धोखा किया है। बड़े-बड़े पाप किए हैं। हमने वह दौर देखा है जब कांग्रेस की सरकार में हर रोज बड़े-बड़े करोड़ों के घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि BJP की सरकार ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया है। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, उनको सरकार ने पकड़ने का काम किया। इसके साथ उन्हें कानून ने सजा भी दी है। गरीब परिवारों के बच्चों को रोजगार देकर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। 

गरीब परिवारों को बैंक से लोन की सहायता देकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम भी पार्टी ने किया है। गरीबों के उत्थान के लिए हमारी सरकार ने बहुत से काम किए हैं। देश से गरीबों की संख्या बढ़े, इस प्रकार के प्रयास हमारी सरकार के हैं और इनको हम जारी रखेंगे।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!