Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Dec, 2024 03:58 PM
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें मानकर इस मामले का समाधान निकालना चाहिए।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगे मानकर इस मामले का समाधान निकालना चाहिए। बता दें रोहतक स्थित आवास पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रेस वार्ता की।
किसानों को बॉर्डर पर रोकना अप्रजातांत्रिक: हुड्डा
इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि एमएसपी लागू कर ही किसानों को कर्ज में डूबने से बचाया जा सकता है। एमएसपी लागू करने का वायदा केंद्र सरकार का था, जिसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान चाहे पंजाब का हो या फिर पूरे देश का सी 2 फार्मूला, एमएसपी और स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने से ही किसानों का असली भला हो सकता है। साथ में हुड्डा ने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोकना अप्रजातांत्रिक है और किसानों को जाने देना चाहिए। साथ ही उनका कहना था कि वह नंबर बनाने वालों में से नहीं है और किसानों की मांग का समर्थन कांग्रेस पार्टी हमेशा करती आई है।
भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल
भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खुद ही देखा जा सकता है कि सरकार के दौरान कितने बड़े-बड़े लोग भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा सरकार किसी राह पर चल रही है। मौजूदा सरकार ने एक भी नया प्रोजेक्ट प्रदेश हित के लिए नहीं लगाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)