Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Jul, 2024 04:14 PM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हरियाणा प्रदेश में गुरु चेला की सरकार चल रही है। प्रदेश के सारे काम दिल्ली से किया जा रहे...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हरियाणा प्रदेश में गुरु चेला की सरकार चल रही है। प्रदेश के सारे काम दिल्ली से किया जा रहे और नायब सैनी ने तो मनोहर लाल खट्टर सरकार के दौरान लिए फैंसलों को बदलकर यह मान लिया कि फैंसले जनहित के नहीं थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए कि अचानक फिर से हमले कैसे बढ़ गए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के तो हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे हो गए हैं। हरियाणा में तो गुरु चेला की सरकार चल रही है और सभी फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के दौरान हुई फैंसलों को वापस लेकर यह स्वीकार कर लिया है कि खट्टर सरकार के दौरान जनता के हित के फैसले नहीं हुए। अब जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को सिर्फ पोर्टल पर ही वोट मांगने पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पोर्टल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद केवल जनहित के पोर्टल जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान तो अपराध इतना बढ़ चुका है कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट में भी हरियाणा अपराध में नंबर वन पर है। वहीं हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन के ₹6000 बुजुर्गों के खाते में खटखट आएंगे। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीतने वाली प्रत्याशियों को टिकट देगी और जो भी चुनाव लड़ना चाहता है वह 31 जुलाई तक अपना आवेदन दे सकता है। इसके बाद सर्वे करवाकर टिकट का फैसला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरियों में जानबूझकर कमियां छोड़ी जा रही हैं, ताकि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा सके।
हुड्डा का कहना है कि यह सरकार नौकरी देने में विश्वास नहीं रख रही, केवल ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को यह मंथन करना चाहिए कि अचानक कैसे आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। इसके कारण जानने के लिए विचार होना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)