Edited By Manisha rana, Updated: 11 Sep, 2024 01:06 PM
हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हुड्डा ने कहा कि हमने आप के साथ गठबंधन की कोशिश की, लेकिन...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हुड्डा ने कहा कि हमने आप के साथ गठबंधन की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हमने कोशिश की, लेकिन शायद वे ऐसा नहीं चाहते थे।
BJP जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही- भूपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है। उन्होंने कहा कि लोग हमें आशीर्वाद देते हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जनसेवा ही वह भावना है, जिसके लिए मैं और मेरा परिवार राजनीति में आए हैं। लोगों ने मुझे यह अवसर दिया है और हम उनकी यथासंभव सेवा करेंगे। भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा की 36 बिरादरियों ने इस बार कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 36 बिरादरियों ने तय किया है कि 'अबकी बार कांग्रेस की सरकार'। भाजपा जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है।
दीपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस राज्य में लाएगी बदलाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी और अपराध दर के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन है। कांग्रेस राज्य में बदलाव लाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)