रेवाड़ी में भाजपा पर जमकर बरसे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- फौजी को अग्निवीर के जाल में फंसा दिया

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Jul, 2024 04:34 PM

bhupendra hooda lashed out at bjp in rewari

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा पीछे धकेलने का काम किया है, किसी भी वर्ग का भला नहीं किया।

रेवाड़ी: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा पीछे धकेलने का काम किया है, किसी भी वर्ग का भला नहीं किया।

हुड्डा ने कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आय का दावा किया था। आमदनी तो बढ़ी नहीं लागत कई गुना बढ़ गई। उन्होंने कहा कि याद करो 2014 में डीजल और खाद का क्या भाव था। आज सबका क्या भाव है, जो आसमान छू रहा है। हरियाणा की पहचान जय जवान, जय किसान, जय पहलवान था। इन तीन की दुर्गति बीजेपी सरकार ने की है।

अग्निवीर पर हुड्डा ने उठाए सवाल

वहीं अग्निवीर को लेकर हुड्डा ने कहा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कि सेना में हर दसवां फौजी हरियाणे का है। उन्हें भी अग्निवीर के जाल में फंसा दिया है। साथ ही पहलवान बेटियों को जंतर-मंतर पर घसीटा गया। इन सबके बाद भी बेटियों को न्याय नहीं मिला। 2014 में सरकार छोड़ने के बाद क्राइम बढ़ गया है।

हुड्डा ने कहा कि हमारी लाभकारी योजनाओं को बीजेपी ने बंद किया है। क्रीमी लेयर हमने 8 लाख की और भाजपा ने 6 लाख कर दी और चुनाव को देखते हुए वापस 8 लाख कर दी। उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो इसे 10 लाख कर देंगे। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में बीजेपी ने जनहित का कोई काम नहीं किया है।

300 यूनिट बिजली फ्री देंगे: हुड्डा

पहले के मुकाबले रेवाड़ी वालों ने अच्छा मतदान किया है। अब एक बार फिर चुनाव आ रहे हैं, आपको घर-घर बीजेपी की विफलता को बताना है। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। सरकार बनते ही बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार कर देंगे, 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिलेंडर का दान 500 रुपए से ज्यादा नहीं होगा।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कौशल रोजगार निगम का मतलब ठेके पर नौकरी देते हैं, ये सरकार खुद ठेकेदार बनी है। भाजपा ने हमारे बच्चों को इजराइल की लड़ाई में धकेल रहे हैं। अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं हैं, स्कूल जाओ तो मास्टर नहीं है, सत्ता में आने पर दो लाख पक्की नौकरियां देंगे, हम किसानों को MSP गारंटी देंगे, स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर कैलकुलेट करेंगे, किसानों की मांगें मानने के लिए सरकार को मजबूर कर देंगे। हुड्डा ने कहा कि अहीर रेजिमेंट भी जरूर बननी चाहिए और इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। तीनों सीट कांग्रेस को जीताकर भेज दो, हम जनहित और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!