दीपेंद्र हुड्डा पर बृजभूषण के आरोपों का भूपेंद्र हुड्डा ने दिया करारा जवाब

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 01 May, 2023 06:26 PM

bhupendra hooda gave reply to brij bhushan allegations on deepender

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिनों धरनारत खिलाड़ियों को लेकर कहा था कि धरना दे रहे सभी एक ही अखाड़े के हैं जिसके अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। इस पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा खिलाड़ी देश के हैं वह देश...

करनाल : दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले दिनों धरनारत खिलाड़ियों ने सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की थी, साथ ही कहा था वे उनके समर्थन में प्रदर्शन में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद से ही धरनास्थल पर राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। धरने के सातवें दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धरनास्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों से बातचीत की व उनके समर्थन की बात कही।

धरनास्थल पर राजनेताओं के पहुंचने से अब यह प्रदर्शन राजनीतिक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है।  वहीं कुछ पूर्व  खिलाड़ी  और नेता कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के समर्थन में आ गए हैं। ऐसे में वार पलटवार का दौर चल शुरु हो गया। जहां कांग्रेस के नेता खिलाड़ियों के समर्थन में हैं और बृज भूषण पर जुबानी हमले कर रहे हैं। वहीं अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी सामने आ गए हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे सब एक ही 'अखाड़े' से संबंधित हैं। उनके अखाड़े के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं।

वह देश के खिलाड़ी हैं देश के लिए खेलते हैं

इस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि यह देश के खिलाड़ी हैं, देश के लिए ये खिलाड़ी खेलते हैं, उसके बाद वह गाड़ी में बैठकर चल दिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों के समर्थन में कहा कि ये खिलाड़ी पहले भी धरने पर बैठे थे। इन खिलाड़ियों को स्टेडियम में होना चाहिए था, तैयारी करनी चाहिए थी, ओलंपिक के लिए तैयार होना चाहिए था। लेकिन वो जंतर मंतर पर बैठे हैं, खिलाड़ियों को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा है। यह काफी गंभीर बात है और खिलाड़ियों की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच होनी चाहिए और खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। इस दौरान हुड्डा ने बृज भूषण के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कि वह देश के खिलाड़ी हैं और देश के लिए खेलते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!