Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 06:01 PM
भिवानी में तेज रफ्तार सुमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भिवानी (पुनीत श्योराण): भिवानी में एक सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, जुई और पोकर वास के बीच में तेज रफ्तार सुमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव जुई खुर्द निवासी 40 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है, जो की सवारी गाड़ी चलाता था। मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था। मृतक के भतीजे ने बताया कि वह किसी काम से पोकरवास जा रहा था, तभी धुंध अधिक होने के कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस हादसे को लेकर जांच अधिकारी एएसआई उदय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)