Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Mar, 2023 07:50 PM

जिले के पटौदी क्षेत्र स्थित गांव नानूकलां में सामूहिक हवन का आयोजन कर भगवा ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढक़र भाग लिया। यात्रा में गांव के सरपंच विक्की (लंबू), ब्लॉक समिति मेंबर मोहित व शीतला माता मंदिर के पुजारी देवानंद...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): जिले के पटौदी क्षेत्र स्थित गांव नानूकलां में सामूहिक हवन का आयोजन कर भगवा ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढक़र भाग लिया। यात्रा में गांव के सरपंच विक्की (लंबू), ब्लॉक समिति मेंबर मोहित व शीतला माता मंदिर के पुजारी देवानंद शास्त्री, विजय शास्त्री पुष्पेंद्र, पंकज, शेरसिंह पंडित, सूरज, ठाकुर जी मंदिर के पुजारी बिटू, नरपाल, प्रवीण सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
यात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर ठाकुर जी मंदिर पर सम्पन्न हुई। गांव के हर घर पर भगवा ध्वज लहराया गया। शीतला माता मंदिर के पुजारी देवानंद शास्त्री ने कहा कि हर साल हिंदू नववर्ष के अवसर पर यह ध्वज शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसमें लोग बढ़चढक़र भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू पुराणों में चैत्र की शुरुआत पर ही नववर्ष की शुरुआत होती है, लेकिन ज्यादातर लोग पाश्चात्य सभ्यता को अपनाते हुए नववर्ष को 1 जनवरी को मनाते हैं। हिंदू नववर्ष की शुरूआत पर सभी लोगों ने माता का आर्शिवाद प्राप्त कर घर में खुशहाली की कामना की।