भिखारी ने घर में घुसकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार, हाथ देखने के बहाने गया था अंदर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Jun, 2025 05:43 PM

beggar entered house and made a teenager victim of his lust

हरियाणा में भीख मांगने के बहाने घरों में जाने वाले एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर दिया। वह लड़की को घर में अकेली देखकर उसका हाथ देखने के बहाने घर में घुसा था।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक भिखारी ने भीख मांगने के बहाने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला। रेप के बाद वह लड़की को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। विशेष समुदाय के आरोपी व्यक्ति की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है, जिसमें वह बाइक पर जाते हुए दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के हमीरपुर जिला के एक गांव की रहने वाली है। हाल में वह पानीपत की एक कॉलोनी में रहती है। वे 3 बहन और एक भाई हैं। उसकी सबसे छोटी बहन 14 साल की है, जोकि उसके साथ किराए के मकान पर रहती है। महिला ने बताया कि उसकी बहन उसके एक वर्षीय बेटे की देखभाल करती है। कॉलोनी में एक दाड़ी वाला बाबा भीख मांगने के लिए आता था। जिसको वे रोजाना पैसे दे देते थे।

PunjabKesari

जान से मारने की धमकी से डरी किशोरी

महिला ने बताया कि 30 मई की सुबह करीब 11 बजे वह फिर से उसके कमरे पर आया। यहां आकर उसने बहन से पूछा कि तेरी दीदी और जीजा कहां है। उसने बताया कि बहन ड्यूटी पर गई है व जीजा बाहर गांव गए हुए हैं। यह सुनने के बाद वह एकदम से भीतर आ गया। वह किशोरी का हाथ पकड़कर देखने लगा और अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। वगीं आरोपी ने घर से जाते हुए उसने जान से मारने की धमकी दी थी। जब महिला ड्यूटी से लौटी तो किशोरी डरी हुई थी। जिसने पूछने पर आपबीती बताई।

पुलिस ने गठित की थी 4 टीमें

मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुलिस की 4 टीमें जांच-पड़ताल में जुटी। पुलिस की CIA-1,2 और 3 के अलावा थाना पुलिस जांच में जुटी। सभी टीमों ने अपने-अपने आधार पर विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर काम किया। सीसीटीवी में पुलिस ने बाइक नंबर के पहले 2 अक्षरों की पहचान कर बाइक की तलाश शुरू की। बाइक के नंबर को ट्रेस करते हुए पानीपत के एक गांव में पुलिस पहुंची। जहां एक घर के बाहर उक्त बाइक खड़ी मिली। पुलिस ने घर जाकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की उम्र 28 साल की है और 3 बच्चों का पिता है।

जलपाड़ गांव का आरोपी

डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-29 थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिली थी। सेक्टर 29 थाना पुलिस व सीआईए की टीमें लगातार इसमें जुटी हुई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय जलपाड़ गांव निवासी मोमिन के रूप में हुई है। आरोपी भीख मांगने का काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!