Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 01:56 PM

हांसी के लघु सचिवालय में मंगलवार को मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियां के हमले से साउंड ऑपरेटर और माली सहित कई लोग घायल हो गए हैं।
हांसी (संदीप सैनी) : हिसार के हांसी के लघु सचिवालय में मंगलवार को मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियां के हमले से साउंड ऑपरेटर और माली सहित कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एक संस्था की ओर से हांसी लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन से उठने वाले धुएं से लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागते नजर आए। आलम यह था कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियों के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था और काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त रहा। हालांकि इसके बावजूद भी हवन का आयोजन पूर्ण कर लिया। मगर मुख्य प्रवेश द्वार की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियों को रोकने की नाकाम कोशिश भी की गई। मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां ली।
इससे पूर्व भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किए जा रहे आयोजन के दौरान भी मधुमक्खियों ने हमला किया था। और कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया था, जिनका उपचार करवाना पड़ा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)