बदमाशों व गैंगस्टरों को सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो तो हो जाएं सावधान! पुलिस ने बनाई 150 लोगों की लिस्ट

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Feb, 2023 02:51 PM

be careful if you follow miscreants and gangsters on social media

पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित होने के नाते जिले में क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पंजाब के बाद अब सिरसा में भी गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है...

सिरसा (सतनाम सिंह) : पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित होने के नाते जिले में क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पंजाब के बाद अब सिरसा में भी गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। कभी गैंगस्टर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं तो कभी गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। सिरसा पुलिस अब आपराधिक घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए गैंगस्टरों पर तो कार्रवाई कर ही रही है, साथ ही साथ नौजवानों पर भी पुलिस निगरानी रख रही है। जिला पुलिस ने नौजवानों की ऐसी लिस्ट बनाई है जो सोशल मीडिया के जरिए बदमाशों, गैंगस्टरों को फॉलो करते है और क्राइम करने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने 150 नौजवानों की लिस्ट बनाई है जो बदमाशों और गैंगस्टरों के इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया को फॉलो करते हैं और क्राइम करने के लिए प्रेरित होते हैं। पुलिस अब ऐसे नौजवानों को  क्राइम रोकने के लिए जागरूक करेगी। 

एसपी ने बताया...

मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि पिछले एक साल में उन्होंने अनुभव किया है कि कुछ युवा बच्चे गलत लोगों से प्रभावित हो जा रहे हैं। ऐसे बच्चे क्रिमिनल लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। बदमाशों और गैंगस्टरों के गन कल्चर को  फॉलो कर क्राइम करने के लिए प्रेरित होते हैं। ऐसे बच्चे कई बार अपराध को भी अंजाम दे देते हैं। पुलिस ऐसे बच्चों की पहचान कर रही है जो किसी क्रिमिनल की संगत में हैं या उसको फॉलो कर रहे हैं। एसपी ने चेतावनी दी है कि ऐसे बच्चों को पहले पुलिस क्राइम करने से रोकने के लिए जागरूक करेगी। अगर ऐसे बच्चे क्राइम करेंगे तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों व युवकों की काउंसलिंग भी की जाएगी ताकि वो क्राइम से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे कई बच्चे है जिन्होंने अभी तक क्राइम तो नहीं किया है लेकिन बदमाश और गैंगस्टर इन बच्चों के रोल मॉडल होते हैं। एसपी ने बताया कि ऐसे 150 बच्चों, युवाओं की लिस्ट उन्होंने बनाई है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। उनके माता-पिता को बुलाकर इनको समझाया जाएगा। इन बच्चों की कॉउंसलिंग की जाएगी ताकि ये बच्चे क्राइम से दूर रहें। एसपी ने बताया कि जल्द ही सिरसा पुलिस स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों पर भी विशेष निगरानी रखेगी और उन्हें भी क्राइम से दूर रहने के लिए जागरूक करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!